amazon affiliate account kaise banaye: क्या आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है की
affiliate marketing account kaise banaye तो कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं है।
क्योकि आज मै इस आर्टिकल के माध्यम से आपको step by step बताने वाला हु की
amazon में affiliate marketing account kaise banaye जाते है।
तो चलिए देखते है।

मै अतुल आप सभी लोगो का अपने ब्लॉग जुगाड़े में स्वागत करता है।
यदि आप एक affiliater बन कर महीने के लाखो रुपये कामना चाहते है
तो आज का ये पोस्ट amazon affiliate account kaise banaye आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
क्योकि affiliate marketing सुरु करने के लिए आपको किसी भी online shopping कंपनी में
affiliate marketing account बनाना ही होगा।
तभी आप जाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
ये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का पहला स्टेप होता है ,
affiliate marketing account banana।
तो चलिए आज हम जानने वाले है amazon affiliate account kaise banaye,
वैसे तो बहुत से ऐसे कंपनी है जो affiliate program चलाती है।
लेकिन मै आपको Amazon में affiliate account बनाने के बारे में बताने वाला ही हु।
ये सब जानने से पहले आपको ये जानना होगा की affiliate marketing क्या होता है ?
क्योकि किसी चीज को सुरु करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
ताकि आपको affiliate marketing करने में आसानी हो सके।
तो चलिए जानते है :-
amazon affiliate account kaise banaye?
Amazon या फिर किसी अन्य site का affiliate program join करने से पहले
आपके पास कोई social media में account हो या फिर कोई blog या website होना बेहद जरूरी है।
और साथ ही bank account details भी होना चाहिए।
amazon affiliate mobile या laptop दोनों में आप आसानी से Affiliate id बना सकते है।
- Google Adsense Approval Trick 2021 In Hindi.
- Whatsapp ने lounch किया अपना नया App: जानिए कौन Use कर पायेगा।
Step:1. सबसे पहले आप कोई मोबाइल या लैपटॉप में google open करे।
यदि आपके पास chrome browser है तो आप उसे open करे।
मैं chrome browser का ही यूज़ करता हु।
Step:2. अब आपको search bar में सर्च करना है amazon affiliate program।
फिर आपके सामने एक Amazon.in Associates Central लिखा आएगा जिसपर click करे।
या आप इस red link पर click करके भी सीधे website पर जा सकते है।
अब यदि आपके पास mobile है तो आपको सबसे ऊपर दाये तरफ तीन डॉट दिखेगा जिसपर आप click करे।
फिर उसके बाद आप desktop site पर टिक कर दे।

वही यदि आपके पास लैपटॉप है तो आपको कुछ भी नही करना है ,जैसा है वैसा ही रहने दे।
Step:3.अब आपके सामने Sign Up का बटन दिखेगा जैसपर आप क्लिक कर दे।
Step:4. अब आपके सामने “create your amazon account” का option दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
सायद आप में दिखाई न दे। यदि दिखाई दे रहा है तभी आप क्लिक करे। अन्यथा रहने दे।
Step:5. अब आपके सामने कुछ option आएगा जैसे में
Your name: इसमें आप वही नाम फील करे जो आपके आधार कार्ड में या bank में हो, अन्य नाम न फील करे।
Email : इसमें आप अपना email फील करे जो आपके पास अभी है , क्योकि उसपर ही आपके Affiliate account का notification जायेगा।
Password : इस option में आपने affiliate account का possword डाले।
Password again : जो पॉसवर्ड आपने possword वाले option में डाला था वही आपको फिर से इसमेभी फिल करना है।

Step:5. ध्यान पूर्वक आप सभी option में अपना details भरे।
और अपना possword याद रखे।
अब आप “create your amazon account” पर क्लिक कर दे।
Step:6. अब आपने जो email डाला था उसपर 5 अंको का otp जायेगा।
इसलिए आप email open करे। वहा आपको सबसे उसपर ही amazon का email मिल जायेगा ,
जिसपर आप क्लिक करने के बाद वहा से आप 5 अंको का OTP को कॉपी करे।
फिर आप इस खाली बॉक्स में पेस्ट करने के बाद “create your amazon account” पर क्लिक करे।
Step :7. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जरुरी details को भरना होगा। चलिए देखते है।
Payee Name : इस option में आपको वही नाम भरना है , जिसके bank Account में आप पैसे लेना चाहते है।
यदि आपके पास बैंक अकाउंट है, तो आपका नाम जो बैंक अकाउंट में होगा आप वही भरे।
Address Line 1 : यहां आपको Address के लिए तीन option मिल रहे है , आप चाहो तो भर सकते हो अन्यथा
आप Address line1 में ही आप अपना Address भरे। Address में आप वही डाले जहा आप रहते है।
city: अब आपका जो सिटी है उसका नाम यहाँ भरे।
State, Province or Region : आप जिस राज्य में रहतेहै उसका नाम यहां भरे।
Postal Code :इसमें आप अपने एरिया का pin code भरे।
Country : आप जिस देश में रहते है वो select करे।
Phone Number : फ़ोन नंबर में आप अपना मोबाइल नंबर डाले जो आपके पास है, अभी चालू है।
Who is the main contact for this account :
यदि आप किसी और के बैंक का नाम use कर रहे है तो दूसरा वाला option को select करे।
यदि आपने अपना नाम डाला है तो आप पहले वाले option का चुनाव करे।
For U.S. tax purposes, are you a U.S. person?
यदि आप U.S. में रहते है तो yes करे यदि आप नहीं रहते है तो no पर click करे।
फिर आप next पर click कर दे।
Step:8. अब आपके सामने एक न्य पेज ओपन होगा, आप इसे पहले समझे।
इसमें आपको वो लिंक डालना है डालना जहा पर आप Amazon products के link share करने वाले हो।
जैसे में : Facebook Group , Facebook Page , Facebook Profile , Instgram ,Blog / Website , Youtube channel या फिर आपके पास कोई application हो आप किसी एक का link दे सकतेहो।

Enter Your Website(s) :
इसमें आप कम से कम 5 link दे सकते हो, आप चाहो तो एक भी दे सकते हो।
Enter Your Mobile App URL(s):
यदि आपके पास कोई apps है तो आप उसका इस option में link दे सकते है। यदि नही है तो छोङ दे।
अब आप Next पर click कर दे।
Step:9. अब आपके सामने एक फिर से new Page open होगा जिसमे है
What is your preferred Associates Store ID? :
इस option में आपको एक user name डालना है ,
आप चाहो तो अपना नाम भी डाल सकते हो।
लेकिन उसमे स्पेस न रहे। यदि नाम नहीं ले रहा है तो कोई अंक भी आप डाल सकते है।
Your Website List :
अपने जो पहले वाले step में अपना website डाला था वो यहाँ पर आ जायेगा।
मैंने अपना website और facebook profile का link दिया था।
What are your websites or mobile apps about? :
आपने जिस चीज का लिंक दिया है उसके बारे में आपको थोङा सा लिखना होगा।
आप कुछ भी लिख दे।
Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?
यह आपको दो option मिलेगा।
select primary topic
select secondary topic
आपका blog या website किस चीज के ऊपर है आपको वो यहाँ select करना है।
यदि अपने facebook या किसी अन्य चीज का link दिया है तो Other select कर सकते है।
What type of Amazon items do you intend to list on your websites or mobile apps?
अब आपको यहाँ पर कई सारे cotegary देखने को मिल जाते है।
आप अमेज़न से जिस products को बेचना चाहते है , उसको select करे आप चाहे तो सारे select कर सकते है।
What type are your websites or mobile apps?
फिर वही आ गया की आपका blog या website किस चीज के बारे में है।
यदि आपने किसी social media का link दिया है तो आप social media का चुनाव करे।
How do you drive traffic to your website(s)?
अब आता है की आपके website पर traffic कहा से आता है , यदि आपका blog है तो आप जानते है।
लेकिन यदि आपका कोई social media link है तो social media और other का चुनाव कर सकते है।
How do you utilize your websites and apps to generate income?
आप अपने blog या website से पैसे कहा से कमाते है , यदि आप नहीं कमाते है
लेकिन आपके पास blog/website है तो आप Display Advertising पर click करे।
या आपके पास कोई social media है तो आप तो भी आप Display Advertising पर ही click करे।
आपको यहाँ पर दो option मिलेगा आप दोनों में वही चुन सकते है।
यदि आप चाहे तो कुछ और भी सलेक्ट कर सकते है। कोई problme नहीं होगा।
How do you usually build links?
आप लिंक कैसे बनाते है। यदि आपका ब्लॉग है तो आप Content Management System पर click कर दे।
यदि आपका social media है तो आप other पर क्लिक कर दे।
How many total unique visitors do your websites and apps get per month?
आपके ब्लॉग या सोशल मीडिया जिसका लिंक आपने दिया है उसपर कितने visitor आते है महीने के आप वो select करे।
आप अपने हिसाब से select कर सकते है।
What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program?
अब आता है की आप क्यों join करना चाहते है।
वैसे तो हम पैसे कमाने के लिए ही कर रहे है तो आप “To Monetize My Site” को ही select कर दे।
How did you hear about us?
तो आपने इसके बारे में सुना कैसे ही तो आपको जो मन करे आप वो select कर सकते है।
Type the characters in the above image
ऊपर आपको एक captcha मिलेगा , जो लिखा है वही आपको इस बॉक्स में लिखना है।
फिर आपको निचे एक ऑप्शन मिलेगा जिसे सलेक्ट करे।
अब आप Finish पर click कर दे।
step:11. अब आपका Amazon affiliate Account बन चूका है।
आपने जो user id बनाया था वो आपको यहां पर दिख जायेगा।
तो अब आपको समझ में आ गया होगा की Amazon affiliate Account कैसे बनाये जाते है ?
आपको निचे एक option दिख रहा होगा।
Enter your Payment and Tax Information :
आप चाहे तो अपना bank details अभी दे सकते है या फिर बाद में भी दे सकते है
मैं यही कहूंगा की जब आप थोङा कमाई कर ले तो फिर उसके बाद आप payment Address को डाले।
वैसे कोई प्रॉब्लम नहीं है आप चाहे तो अभी भी दे सकते है।
अभी आप later पर click करे।
जैसे ही आप click करेंगे आपके सामने एक नया Page आ जायेगा।
यहां आपको search bar दिख जायेगा आप जिस products का लिंक लेना चाहते है
उस product का नाम सर्च करे फिर उसके बगल में आपको get link लिखा आएगा।
जिसपर क्लिक करके आप link copy कर सकते है।
और फिर उसे शेयर कर सकते है।
तो आपको ये “Amazon Affiliate Account कैसे बनाये ?” artical कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।
और यदि आपको इस आर्टिकल से related कुछ पूछना है , तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते है।
और आप आगे किस चीज के बारे में जानकारी पाना चाहते है जरूर बताये।