सबसे अच्छे पाँच मोबाईल स्क्रीन रिकॉर्डर – नमस्कार दोस्तों आपका मेरी पोस्ट पर स्वागत है। इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा 5 बेस्ट मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में। आज के समय में जो भी नए फोन लांच हो रहे हैं उनमें हमें स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसमें पहले से ही बेस्ट क्वालिटी का स्क्रीन रिकॉर्डर दिया गया है अब बात हम उन फोनों की करते हैं जिनमें स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है तो आज मैं लेकर आया हूं उन्ही फोन के लिए 5 बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर जिसे आप बिना सोचे समझे यूज कर सकते हैं।
सबसे अच्छे पाँच मोबाईल स्क्रीन रिकॉर्डर
X Recorder
यह ऐप मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर के रूप में सबसे अच्छा साबित होगा। X Recorder को हम होम स्क्रीन पर ला सकते हैं और इसकी क्वालिटी और रेजोल्यूशन को हम अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें High , Medium, और low तीन प्रकार के मोड दिए जाते है। इसमें आप 1080 तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें आपको 16 बिट तक का ऑप्शन भी मिलता है.
Read More – BiP एप्लीकेशन क्या है ? BiP एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाएं ? BiP एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें ?
X Recorder से आप वीडियो रिकॉर्ड करके उस वीडियो को एडिट भी कर सकते है। इसमें किसी तीसरे ऐप की जरूरत नही पड़ती है। अगर आपको अपनी वीडियो को एडिट करना नहीं आता तो इसमें हेल्प वाले ऑप्शन पर जाकर आप अपने वीडियो को एडिट सकते हैं। अगर आप कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं तब आप रिकॉर्डिंग के दौरान किसी भी चीज को हाईलाइट कर सकते है उसके लिए आपको अपनी स्क्रीन पर बने ब्रश पर क्लिक करना है।
AZ screen Recorder
इस स्क्रीन रिकॉर्डर में आपको अच्छे-अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें भी आप अपनी वीडियो का resolution सेट कर सकते है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से AZ screen Recorder को download करना होगा।
आप इस ऐप की सहायता से वीडियो बनाते हुए भी स्क्रीनशॉट ले सकते है।
Screen Recorder No Ads
अभी तक आपने जितने भी ऐप देखे होंगे सभी ऐप में बीच बीच में ads आते रहते है। लेकिन इस स्क्रीन रिकॉर्डर में आपको ऐड नही देखने को मिलेंगे। यह सबसे high क्वालिटी की वीडियो बनाता है। इसमें भी आप वीडियो रिकॉर्ड करते समय स्क्रीनशॉट ले सकते है। यह ऐप स्टार्ट होने के लिए किसी भी निजी डाटा की परमीशन नही मांगता है।
Screen Recorder – Face cam and audio
यह स्क्रीन Recorder सभी रिकॉर्डर से यूनिक है क्योंकि यह आपको वीडियो रिकॉर्डिग के साथ साथ ऑडियो रिकॉर्ड की भी परमिशन देता है। अगर आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रहे है तो आप फ्रंट कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप webcam की सहायता से ऑनलाइन tutorial वीडियो भी बना सकते है।
Screen Recorder App Smartz
इस स्क्रीन रिकॉर्डर की सहायता से आप किसी भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है। साथ ही साथ ये रिकॉर्डर आपको अनलिमिटेड रिकॉर्डिंग टाइम का आप्शन भी देता है। इसमें सभी प्रकार के फिचर मिल जाते है जिससे आप रिकॉर्डिंग वीडियो को एडिट कर सकते है।