Facebook का Login ID और Password चुराने वाले Apps कौन-कौन से हैं? – आज के समय में फेसबुक दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और अपने जरूरी जानकारियों को साझा करते हैं। इसीलिए बहुत सारे हैकर्स की नजर आपके फेसबुक अकाउंट पर रहती है और उसमें मौजूद जरूरी जानकारियों को चुराने पर रहती है। आज के समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन लॉन्च हो चुके हैं जो आपके फेसबुक User ID एवं Password को चुराने का काम करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Facebook का Login ID और Password चुराने वाले Apps कौन-कौन से हैं?
आज के समय में कई सारे ऐसे Android App हैं जो आपके स्मार्ट फोन से फेसबुक की Login ID एवं Password को चुराते हैं। इसलिए आपको इन एप्लीकेशनों के बारे में जानकारी होना जरूरी है ताकि आप इसे सुरक्षित रह सकें। इस आर्टिकल में हम आपको 9 ऐसे एंड्रॉयड एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फेसबुक की Login ID एवं Password को चुरा सकते हैं। यदि आपने इन एप्लीकेशन में से किसी को भी डाउनलोड किया है तो इसे तुरंत Uninstall कर दें।
Read More – Top 5 Best Useful Software For Computer In Hindi
1. App Keep Lock
अक्सर हम किसी एंड्रायड App Lock पर काफी भरोसा करते हैं और इसे डाउनलोड करते हैं। लेकिन इनमें एक ऐसा एप्लीकेशन भी है जो आपके स्मार्टफोन से आपके फेसबुक अकाउंट का Login ID एवं Password चुरा सकता है। App Keep Lock एक Phone Lock App है, इसे अब तक करीब 50K बार डाउनलोड किया गया है।
2. Processing Photo, PIP Photo
Processing Photo, PIP Photo एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसका बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। यदि आप अपने फेसबुक Login ID एवं Password को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
3. Rubbish Cleaner
फोन की जंक फाइल को डिलीट करने के लिए Rubbish Cleaner App का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे होने वाली असुरक्षा के बारे में नहीं जानते हैं। यदि इस्तेमाल करते हैं तो अभी इसे इंस्टॉल करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
4. Horoscope Pi
Horoscope Pi एप्लीकेशन का 1000 से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। यद्यपि इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं और अपनी राशि के बारे में जानकारी करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन आपके फेसबुक अकाउंट के सभी जरूरी इंफॉर्मेशन को चुरा सकता है।
5. Horoscope Daily
Horoscope Daili App का लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप्लीकेशन को मालवेयर एप्लीकेशन के तौर पर डिटेक्ट किया गया है और यह आपके स्मार्टफोन से फेसबुक अकाउंट के जरूरी इंफॉर्मेशन को चुरा सकता है। इतना ही नहीं या आपके फेसबुक अकाउंट के Login ID एवं Password को हैक करके उसके साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है।
6. App Lock Manager
अपने फोन के एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए बहुत सारे लोग App Lock Manager एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह एप्लीकेशन आपके फेसबुक अकाउंट की Login ID एवं Password चुरा सकता है। इतना ही नहीं यह आपके फेसबुक अकाउंट से आपके जरूरी इंफॉर्मेशन एवं चैट को भी बड़े ही आसानी से पढ़ सकता है।
7. Lockit Master
Lockit Master App एक फोन लॉक एप्लीकेशन है जिसके जरिए एप्लीकेशन एवं स्क्रीन लॉक किया जाता है। कई सारे ऐसे फोन लॉक एप्लीकेशन है जिसमें वायरस डिटेक्ट किए गए हैं और वह आपके स्मार्टफोन से जरूरी डेटा को चुरा सकते हैं इनमें से एक यह एप्लीकेशन भी है। इस एप्लीकेशन को अब तक 5000 से भी अधिक लोग इंस्टॉल कर चुके हैं और कई लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं।
8. Inwell Fitness
Inwell Fitness एक फिटनेस प्रोग्राम एप्लीकेशन है जिसे 100000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें भी मालवेयर डिटेक्ट किया गया है और इसे आपके स्मार्टफोन में मौजूद जरूरी जानकारी को चुराने वाले एप्लीकेशन के रूप में मार्क किया गया है। इसे Reuben Germaine ने विकसित किया है।
9. PIP Photo
PIP Photo App एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो आपके फेसबुक अकाउंट से डाटा चुरा सकता है। यह आपके स्मार्टफोन में मौजूद फेसबुक एप्लीकेशन से Login ID एवं डाटा चुराता है और उसमें मौजूद जरूरी जानकारियों को चुरा कर उसके साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है।