gmail account: आज के समय मे लोग छोटी -मोटी Hacking के बारे में जानकर लोगो के Mobile से personal deta को हैक कर लेते है या फिर उसे परेशान करते है। जिसमे आजकल gmail शामिल है,
आजकल लोग gmail की मदद से भी किसी की सारी serch activity पर नजर रखते है, की वो google या youtube में क्या-क्या सर्च कर रहा है,किसको क्या email भेज रहा है आदि। के बारे में जानकारी रखते है तो इसमें बात आती है कि हम।
कैसे पता कर की आपका gmail account कोई और use कर रहा है और उसे हम कैसे Delet कर सकते है?
तो दोस्तो मेरा नाम है अतुल और आप सभी लोगो का मेरे जुगाड नामक ब्लॉग में स्वागत है। तो आज हम आपको gmail के बारे में कुछ रोचक जानकारी देने वाले है जो आपके लिए बहुत ही helpful रहेगा।

Gmail Account:
हम सभी लोगो को मालूम है कि gmail google की ही एक कंपनी है, और हम google के बारे में अच्छे से जानते है कि google अपने सारे apps और website को लेकर कितना ज्यादा सीरियस रहता है। वैसे आजकल google ने gmail को बहुत ही secure कर दिया है जिसको हैक करना मुमकिम नही है।
क्योकि जब भी आप किसी और के gmail account को अपने mobile में लॉगिन करोगे तो उसके mobile पर कंफेरमेशन कोड जाता है जिसपर क्लिक करने के बाद ही आप उसके gmail account को अपने mobile में login कर सकते है।
लेकिन आजकल लोग कोई न कोई तरीका लगाकर किसी का भी gmail अपने mobile में login कर ही लेते है।
Gmail को google ने सन 2004 में 21 मार्च को lounch किया गया और फिर इसे लोगो के सामने 2007 में लाया गया.
जिसके बाद से gmail धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा। आज भी लोग gmail का बहुत ही ज्यादा उपयोग करते है। आज भी gmail हमे 15GB तक का स्टोरेज free में देता है।
कैसे पता कर की हमारा gmail account कोई और भी यूज़ कर रहा है।
1:- इसके लिए आपको सबसे पहले google में जाना होगा फिर आपको serch option में serch करना है, account.google.com फिर आपके सामने के page खुलकर आएगा,
या फिर आप अपने setting में जाये और वहाँ पर आपको google का option दिखेगा जिसपर क्लिक करे।
#2:- यदि आप बहुत से email use कर रहे है तो आपको उस email account को सलेक्ट करना है जिसको आप देखना चाहते है, इसके लिए आपको सबसे उसपर दाहिने तरफ आपके gmail account का लोगो दिखेगा.
जिसपर click करने के आब आपके सामने बहुत से gmail account दिख जायेगें आपको वही gmail को सलेक्ट करना है जिसको चेक करना है।
#3:- अब आप थोङा से नीचे जाए और आपको वहां पर ‘we keep your account protected’ लिखा मिलेगा जिसके नीचे get started option मिलेगा उसपर क्लिक करे।
#4:- आप यहां से अपना बहुत से issues भी देख सकते है कि आपके gmail में कौन सा issues है, यदि आपके gmail account में कोई issue नही रहेगा तो आपको ऊपर सही की टिक दिखाई देगा।
#5:- अब आपको your devices पर क्लिक करना है।
#6:- अब आपको यहां पर वो सारे devices दिख जाएगी जो आपके gmail account को यूज़ कर रही है, यदि नही यूज़ कर रही है तो नही दिखाई देगा।
#7:- उसके नीचे signed in device का option मिलेगा जिसपर आप क्लिक करके उस device को डिलीट कर सकते है जब आप sign out पर क्लिक कर देंगे तो उस मोबाइल से आपका gmail account डिलीट हो जाएगा।
तो दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी दोस्तो माफी चाहूंगा थोङी पोस्ट बङी हो गयी लेकिन मैं अपनी तरफ से यही चाहता हु की आपको पूरी जानकारी मिले मैं आपको थोङी जानकारी देकर अंधेरे में नही धकेलना चाहता हु।
तो आपको ये अच्छे से समझ मे आ गया होगा कि कैसे पता कर की आपका gmail account कोई और use कर रहा है और उसे हम कैसे Delete कर सकते है?।
जैसा भी लगा comment box में जरूर अपनी राय share करे, और आगे आपको किस topic पर जानकारी चाहिए आप वो भी मुझे comment के द्वारा पूछ सकते है।