Motorola Edge S Smartphone: Motorola ने 2020 में अपना दो बेहतरीन smartphone को edge series के तहत lounch किया था।
जिनका नाम है Motorola Edge और Motorola Edge+, जो की बहुत ही दमदार साबित हुए।
Motorola Edge+ में हमें कई फीचर्स जैसे 90 hertz display , 108 megapixal का रियल कैमरा और Snapdragon 865 चिपसेट आदि
दमदार features दिए गए थे। जो की users के लिए लाभदायक साबित हुआ।

वही अब Motorola की तरफ से ये message आ रहा है की Motorola अब अपना एक और 26 जनवरी को Smartphone lounch करेगा , जिसका नाम है Motorola Edge S Smartphone ।
मोटोरोला कंपनी ने अपनी तरफ से ये घोसना कर दिया है की आने वाले 26 जनवरी 2021 को अपना Motorola Edge S Smartphone Lounch करेगा। और साथ एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन भी करेगी।
मोटोरोला का ये नया डिवाइस Edge S tech की दुनिया में कदम रखेगी।
और 26 जनवरी 2021 को Motorola का यह Smartphone चीनी मार्किट में कदम रखेगी। और फिर आने वाले कुछ ही दिनों में इस Smartphone को विश्व के अन्य मार्किट में भी उतारा जायेगा।
Motorola Edge S Smartphone में आपको latest chipset Snapdragon 870 दिया जायेगा।
जो की यह चिपसेट 3.1 गीगाहर्ट्ज की दमदार speed के साथ process करता है।
Motorola Edge+ Smartphone Review:
इस Smartphone में आपको 6.67 इंच की HD+ display देखने को मिलेगा , जिसका रेजुलोशन 1080*2340 पिक्सल है।
और साथ ही इसका refresh rate 90 हर्ट्ज़ है।
इस smartphone में आपको android 10 operating system देखने को मिलेगा।
और अगर processor की बात करे तो इसमें आपको एक बेहतरीन latest chipset Snapdragon 870 processor देखने को मिलता है।
साथ ही यह smartphone 5G सपोर्टिंग भी है।
Motorola Edge+ Smartphone की storage की बात करे तो आपको 12GB की RAM और 256GB की ROM मिल जाता है।
इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियल कैमरा मिल जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 megapixal (with OIS) के साथ f/1.8 अपर्चर दिया गया है। और टेलीफोन लेंस (with OIS) और 8 मेगापिक्सल का लेजर ऑटोफोकस और 16 megapixal का अल्ट्रावाइड (doubles up as macro) ToF सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही इस Smartphone में 3X optical zoom भी दिया गया है। और Motorola Edge+ Smartphone में आपको फ़्रंट कैमरा 25 megapixal का single होल-पंच कैमरा दिया गया है। जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
5,000 mAh की दमदार पावर बैकअप बैटरी दिया गया है, जिसके साथ ही 18W का टर्बो चार्जर और वायरलेस चार्जर 25W का दिए गया है।
इसमें सबसे दमदार फीचर्स ये है की इस स्मार्टफोन में आपको वायरलेस पावर शेरिंग यानि की आपको रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है।
इसका मतलब ये है की यदि आपके पास एक और फ़ोन है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो उस डिवाइस को Motorola Edge+ Smartphone से चार्ज कर सकते है।
Motorola Edge+ Smartphone आपको भारत में 59,999 रुपये में मिल जाता है।