आज Technology के समय मे हर कोई Google का #use कर रहा है लेकिन क्यो आप google का ही इस्तेमाल कर रहे और आप गूगल के हर website पर ही क्यो विस्वाश करते है।
नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको की google internet का बादशाह कैसे बना? आज internet में google का इस्तेमाल उसी तरह हो रहा है जैसे गाङी के लिए पेट्रोल। -जैसे #internet की दुनिया मे कन्टेन्ट बढ़ता गया वैसे वैसे कंटेंट की #easy और #Better सर्च की मांग भी बढ़ती गयी।
आज इंटरनेट के बहुत ज्यादा Use हो रहा है और अगर इंटरनेट से सर्च की फैसिलिटी समाप्त कर दी जाय तो ये लाचार होकर रह जायेगा और हम इंफोर्मेटिवे कंटेंट सर्च नही कर पाएंगे।

कंटेंट सर्च के मामले में आज google दुनिया मे सबसे आगे और सबसे अधिक पॉपुलर है ।
जब गूगल इस फील्ड में उतरा तब सर्च और इंटरनेट से सम्बन्धित Yahoo और #Messenger यानी #microsoft network इंटरनेट की दुनिया मे छाए हुए थे। google बाद में आय और दूसरों से आगए निकल गया, सर्च इंजन के साथ साथ यूजर को बेहतर , अनूठे और free faisility देकर गूगल दिन प्रतिदिन छाता ही चला गया।
आज इंटरनेट का #use करने वालो की जिंदगी में google की भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और इसके बगैर इंटरनेट अब अधूरा लगने लगता है। अब इंटरनेट पर सर्च करने की प्रक्रिया को भी गूगल करना कहने लगे है।
जैसे अगर किसी को कहना हो कि ये चीज #google पर सर्च कर लो तो वो बोलता है ये इंटरनेट पर गूगल कर लो।
और तो और #google पर बेहतरीन और गुणवत्तापूर्ण #search की वजह से इसपर कई कॉर्टून और जोक्स भी बन चुके है जैसे #wife कहती है हमारा बच्चा कहि गुम हो गया है तो #husband जवाब देता है चिंता न करो अभी गूगल पर ढूंढ लेक्ट हु ।
एक सर्वे के अनुसार दुनिया मे ऐसे बहुत से लोग है जो #google को ही इंटरनेट समझते है, मगर ये कहना भी गलत नही होगा कि अब #google इंटरनेट का बादशाह बन चुका है, बुरे मत बनो ये #google का औपचारिक नारा है।
#mountain view के कैलीफोनिया में स्थित #google के हेडक्वार्टर को गूगलप्लेक्स कहा जाता है पारम्परिक कारण की तरह नही बल्कि यहाँ स्टाफ को काफी आजादी और फैसिलिटी दी जाती है , यहां अलग- अलग प्रकार के बेहतरीन और फ्री खाने व्यायाम के लिए जिम #musical #instrument , video games, और भी तरह-तरह के फैसिलिटी उपलब्ध है।
Googleplex office कम और खेल का मैदान ज्यादा लगता है। #satf के लिए जरूरी नही की वो बङे तौर तरीके से काम करे बल्कि वो जैसे #comfortable fill करे वैसे वो काम कर सकते है।
Google के स्टाफ को googler कहा जाता है इसके अलावा नए भारतीय होने वाले स्टाफ को #Noogler कहा जाता है इसके साथ- साथ पहली बार उन्हें एक ऐसी कैप दी जाती है जिसके ऊपर हेलीकॉप्टर के परो जैसे पर होते है।
और तो और जैसा कि हम सभी जानते है की गूगल ने एक अनोखा काम आरम्भ कर रखा है और वो है #Doodles, विभिन्न अवसरों पर अपने नियमो के हिसाब से विभिन्न अवसरों पर doodles बनाता है जैसे
15 अगस्त को भारत के हिसाब से #Doodles बनाया और उसे #google के भारत वाले #website पर लगाया। #by दवे #google वेब सर्च इंजन के तौर पर #start हुआ और उसने अपने #satarting टाइम में एक छोटे सर्च इंजन का आइडिया #use किया और वो आइडिया था सर्च keywords selling मतलब उन words को बेचना जिनसे यूजर सर्च इंजन में लिखकर कंटेंट को ढूंढते है,

इस आइडिया के #details कुछ यूं है की विभिन्न वेबसाइट को किसी निश्चित #words के अंदर #google को सलाह देती है और जब कोई उन वर्ड्स से सर्च करता है तो सर्च #ruselt के सुरुआत में गूगल वो अडवोटॉयज दिखाता है।
अगर आपने गौर किया हो तो आम तौर पर search रिजल्ट के सुरु में और राइट साइड में रिलेटेड सर्च होता है , शुरूआती में यही अडवोटाइज गूगल के कमाने की सोर्से थी और अब गूगल कई दूसरे सोर्से से भी कमा रहा है लेकिन आज ये तरीका गूगल के आमदनी का बहुत बङा सोर्से बन चुका है।
1999 में एक वक्त ऐसा भी आया जब google के फॉउंटर्स लॉरी पेज और सर्जीबिन को महसूर हुआ कि गूगल उनका बहुत ज्यादा टाइम ले रहा है और इससे उनकी #educational activity प्रभावित हो रही है ,
लिहाज उन्होंने #google को बेचने को सोचा और एग्जिट के चैयरमैन जार्जबिल को $10 लाख के बदले गूगल को बेचने का प्रस्ताव रखा एमजीआर बिल ने ये सौदा ठुकरा दिया.
इसके कुछ ही दिनों बाद 7 जून 1999 को दो बङे इन्वेस्टर्स और दो वेंचकेप्टन डील फिनेंसीय की तरफ से गूगल के लिए 25 मिलियन डॉलर की चरणबद्ध इंवेस्टिंग का ऐलान किया गया.
ये इंवेस्टिंग गूगल की तरफ से निल का पत्थर साबित हुआ और इसके बाद उसने ऐसी तरक्की की पहले जो कंपनी खुद बिक रही थी वो अब दूसरे कंपनी को खरीदने लगी।
●Android System क्या है ? पूरी जानकारी।
जिस प्रकार समुन्द्र में बनी मछलिया छोटी मछलियों को निगल जाती है, कुछ ऐसा ही इंटरनेट के समुन्द्र में भी होता आया है आम तौर पर बङी कंपनियां अपने से छ्होटे कंपनी को खरीदने की कोसिस करती है गूगल ने भी कुछ ऐसा ही किया और अभी तक लगभग 150 कंपनी या उसके द्वारा बनाई गई चिजो को अपने अंदर मर्ज कर चुका है ।
आजकल सर्च इंजन के बाद #google के पॉपुलर सर्विस अभी तक वही है जिनको किसी जमाने मे गूगल किसी से खरीदा था,#Google internet का बादशाह कहलाता है।
मगर सोशल नेटवोर्क के मामले में लाख कोशिश के बावजूद भी दूसरी कंपनी जैसे #facebook, #twitter आदि का मुकाबला नही कर सका।
पहले गूगल ने orkut, फिर #google buzzऔर बाद में #google pluse मार्केट में आई लेकिन इस मामले।में गूगल दुसरो से पीछे ही रहा। गूगल अपने यूज़र्स के कई प्रकार के #Google अपने यूजर के कई प्रकार की जानकारी को एकत्रित करता है जिसमे यूजर के #computer, #mobile आदि के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, से वो कौन सी वेबसाइट अधिकतर खोलता है.
और क्या क्या सर्च करता है गूगल इस जानकारी को एकत्रित करने के बजाय ये बताता है कि वो इन #gydeline लाइन से यूजर को बेहतर सर्विस देने की कोसिस करता है इसके अलावा गूगल #gmail के #email भी पढ़ता है ,
जब ये बात कोर्ट तक पहुची और कहा गया की कोई भला ये कैसे जहेन कर सकता है की उसका लेटर रास्ते मे ही डाकिया खोल कर पढ़ ले ये प्रवेसीय के विरूद्ध है तो इसके उत्तर में गूगल के कहना था की वो #email डाकिया रूप में नही बल्कि आपके सेकोरिटी के रूप में पढ़ता है ताकि बेकार के #emails को स्पैम में डाल सके और आपको बेहतर से बेहतर सर्विस दे पाए।
#Google इंटरनेट से रिलेटेड कई प्रकार के सर्विस दे रहा है बल्कि कॉमन यूजर की आवश्यक्ता की तकरीबन सभी सुबिधाये फ्री में दे रहा है , यन्हि फ्री के सुबिधावो में अडवोटजीमेंट के माध्यम से गूगल का इनकम होता है।
इनके कारण google इंटरनेट के बादशाह बना।
1:- Search इंजन:-
ok Google की सबसे पहली और मेन सर्विस search engin है जिनके मफहयम से इंटरनेट के समन्दर में जनकरी खोजी जाती है वक्त के साथ- साथ इसको बेहतर से बेहतर किया जाता रहा है और लगभग दुनिया के सभी #language में सर्च करने मुमकिं हो चुका है।
#Common सर्च के लिए गूगल सबसे आगे तो है ही लेकिन अगर कोई जनकरी कोई #news, blogs या किसी विशेष #website में ढूढनि हो तो गूगल इसमे औरों से आगे है इसके अलावा इसमे #images और #videos सर्च किया जा सकता है।
2:-Google Crome
इंटरनेट #Fairfax और #Explore ब्राउज़र जैसे #google #crome भी एक ब्राउज़र है जो कि सितम्बर 2008 में #lunch किया गया और बहुत जल्द मार्केट में अपने जगह बनाने में कामयाब हो गया ।
3:-Gmail
ये #email भेजने और रिसीव करने का काम करता है, जो कि अप्रैल 2004 में सामने आई। यूनिक फैसिलिटी और ज्यादा स्टोरेज देने की वजह से बहुत जल्द पॉपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइडर बन गया आज भी #gmail बहुत सारी ऐसी सुबिधाये फ्रे में दे रहा है जो कि और कोई नही दे पा रहा है।
>>रोबोटिक्स इंजीनीयर कैसे बने?
4:-Google plus
जनवरी 2004 में गूगल ने सोशल नेटवर्क वेबसाइट और खुद को सामने लाया ये मशहूर तो हुई लेकिन ज्यादा पॉपुलर नही हो पाई फरवरी 2010 में #googlebuzz स्टार्ट किया गया जो कि लगभग 2 साल चलने के बाद दिसम्बर 2011 में बंद हो गया।
ऐसी बीच जून 2012 में गूगल ने सोशल नेटवर्किंग की वेबसाइट गूगल प्लस को लॉन्च किया, स्टार्टिंग टाइम में बहुत सारे यूज़र्स facebook को छोङकर इधर आ गए लेकिन बहुत जोर लगाने के बाद भी google अपने यूजर को ज्यादा टाइम तक नही रोक पाया।
5:-Google Talk Hangouts
#Google talk अगस्त 2005 में स्टार्ट हुआ या #massanger था इसके माध्यम से चैट किया जाता था , 2012 में जब गूगल की फैसिलटी #Hangout लाया गया तब गूगल टॉक को उसमे मिला दिया गया। #google hangout से #audio , #video chat होता है साथ ही साथ इसमे दो से अधिक लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते है। कॉन्फ्रेंस को #youtube सेव और #youtube में #life telecast भी क्या जा सकता है।
6:- Google Translate
ये लेखन को डिफरेन्स #language में मशीन के माध्यम से translate करने की सुविधा है इसे2006 में start किया गया था सुरुआत में इसमे 2-4 ही लैंग्वेज थे मगर अब 91 लैंग्वेज को एक दूसरे में ट्रांसलेट किया जा सकता है, पूरी गुणवत्ता के साथ #translate नही हो पाता है लेकिन गूगल का कहना है लोग इसे जितना #use करेंगे ये उतना ही बेहतर होता जाएगा।
7:- Youtube
ये इस समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर शेयरिंग वेबसाइट है जो कि फरवरी 2005 में बनी कर अक्टूबर 2006 में इसे खरीद लिया।
8:-Picasa
2002 में बनने वाली #picasa वेबसाइट इमेज शेयर करे उन्हें कॉन्फ़िगर करने और उन्हें अनोखे अंदाज में दिखाने की वजह से पॉपुलर हुई #google ने इसे जुलाई 2004 में खरीदा #google plus बनाने के बाद #picasa को भी उसका एक हिस्सा बना दिया गया।
9:- Google Earth
#CIA के फ्रंट से चलने वाली ये कंपनी की होल नाम कि कंपनी ने #earthly maps का एक सॉफ्टवेयर एअर्थ views के नाम से बनाया था अक्टूबर 2004 में गूगल ने कीहोल और जियोग्राफी से रिलेटेड एक दूसरी कंपनी भी खरीद ली। फरवरी 2005 में गूगल मैप स्टार्ट हुआ और जून 2005 में #earth views बदल करके उसे गूगल #earth के नाम से #lunch किया।
जियोग्राफी से रिलेटेड जानकारी के लिए ये बहुत फेमस है, कंप्यूटर, मोबाइल और गणियो के नवीकेशन सिस्टम तक गूगल मैप से जानकारी लेते है ।
आज तकरीबन दुनिया के हर कोने की फोटो विभिन्न टाइप के नक्से और सेटेलाइट तक google earth में मिल जाते है, एक शहर से दूसरी शहर तक के बीच की दूरी के नक्से को देख जा सकता है।
10:-Google Doc या drive
अगस्त 2005 में स्टार्ट होने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी ऑक्साटल की बनाई #web bes doul प्रोसेसर को गूगल ने खरीदकर #octuber 2006 में google docs के नाम से लॉन्च किया इसके माध्यम से अलग अलग टाइप के #documents create किये जाते है जैसे कि #Microsoft #office में किये जाते है। जब अप्रैल 2012 में #google #drive स्टार्ट किया गया तो #google docs को इसके साथ मिला दिया गया।
गूगल #drive कम्प्यूटर के #hardware की ही तरह है इसमे डेटा #online सेव रखा जाता है कही से भी इंटरनेट के जरिये इसे #use किया जा सकता है।
11:- Blogger या Blogspot
Blogger.com, blog create करने की फ्री वेबसाइट है जिसके अगस्त 1999 पायरलैब न Start किया था फरवरी 2003 में इसे गूगल ने खरीद लिया अब #Blogger या #Blogspot एक ही नाम से जाने जाते है।
12:-Google Adwords and Adsence
#Adwords के जरिये #google अडवोटाइज लेत है और #adsence से वो google adsence को अलग-अलग website को देता है। #adsence आजकल बहुत मशहूर और आजकल हजारों लोग इससे कमाई कर रहे है #adsence के #applyed semantic technology ने स्टार्ट किया था लेकिन मार्च 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया था।
13:-Google webmaster tools
ये सर्विस websites मालिको के लिए फ्री सर्विस है #webmaster tool से #website की स्थिति को #chake किया जाता है और #google analytics से #track के ट्रैफिक के बारे में जानकारी ली जाती है। #analytice angence सॉफ्टवेयरकार्पोरेशन ने #start किया था और गूगल ने उसे खरीदकर नवम्बर 2005 में लोगो के सामने लाया।
#Smartphone का मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड भी गूगल का है जो कि उसने अगस्त 2005 में खरीदा था
#Information technology में सायद ही इतनी सारी फ्री सर्विस देने वाली कोई कंपनी हो और हमे लगता है कि इतनी सारी फ्री सर्विस देने के कारण ही #google इंटरनेट को दुनिया मे इतनी पॉपुलर है और ऐसी लिए आज #google दुनिया का बादशाह बन गया है।
और आपको एक चीज सायद ही पता हो कि शुरुआत में गूगल को गुगुल कहा जाता था #spelling वही थी लेकिन उसे गुगुल कहा जाता था लेकिन एक बार एक व्यक्ति ने गलती से इसे गूगल पढ़ा और ये लोगो को काफी पसंद आया तब से इसे गूगल कहा जाता है।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि ये आपके लिए काफी #userfuul रहा होगा यदि ये जनकरी आपको हद से ज्यादा ही पसंद आया हो तो #please इसे लोगों में जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी गूगल के बारे में जानकारी मिली आप इसी तरह की #technology से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए आप मेरे zugade को subscribe भी कर सकते है।